ऑस्ट्रेलियन ओपन: युगल में जीते भारतीय - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियन ओपन: युगल में जीते भारतीय

 

मेलबर्न : भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गई है। पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने बुधवार को पहले दौर में आस्ट्रेलिया के ग्रेग जोंस और जॉन पेट्रिक स्मिथ की जोड़ी को 6-2, 6-2 से पराजित किया।

 

पेस और स्टेपानेक का अगले दौर में सामना इटली के साइमन बोलेली और फाबियो फोगनीनी से होगा। बोलेली और फोगनीनी ने पहले दौर में पुर्तगाल के रुई मैक्हैडो और चेक गणराज्य के लुकास रोसोई को 5-7, 6-4, 6-2 से हराया।

 

भूपति और बोपन्ना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की ही मैथ्यू एबडेन और क्रिस गुसियोन को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। भूपति और बोपन्ना का अगले दौर में सामना क्रोएशिया के इवो कार्लोविक तथा जर्मनी के फ्रैंक मोसेर और आस्ट्रेलिया के कार्सटेन बाल और फिलिपींस के ट्रिट हुय के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 00:14

comments powered by Disqus