ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया-भूपति, पेस-स्टेपानेक जीते - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया-भूपति, पेस-स्टेपानेक जीते

मेलबर्न: विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल व शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की महिला खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियास्की ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर गए हैं।

 

साथ ही भारत की सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी मिश्रित युगल और लिएंडर पेस तथा चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी भी युगल के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही।

 

शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर के मुकाबले में 10 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने स्लोवाकिया के लुकास लेको को 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित किया। नडाल ने इस मुकाबले को एक घंटे और 55 मिनट में अपने नाम किया।
महिलाओं के एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में वोजनियास्की ने रोमानिया की मोनिका निकुलेसकु को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने जर्मनी की मोना बारथेल को 6-2, 6-4 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। आठवीं वरीयता प्राप्त एगनिस्का रद्वांस्का ने कजाकिस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा को 6-2, 6-2 से हराया।
वर्ष 2010 में खिताब जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त सानिया और भूपति की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका की नताली ग्रांडीन और नीदरलैंड्स के जीन-जूलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 6-2 से पराजित किया।  गुरुवार को खेले गए महिला युगल के पहले दौर के मुकाबले में सानिया और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी ने शानदार जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। सानिया एकल मुकाबलों में पहले ही हार चुकी हैं।

पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने दूसरे दौर में चौदहवीं वरीयता प्राप्त इटली के सिमोन बोलेली और फाबियो फोगनीनी की जोड़ी को 6-2, 7-6(7-5) से हराया। पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के ग्रेग जोंस और जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 11:47

comments powered by Disqus