ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में

टाउन्सविले : सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। बेनक्राफ्ट ने 66 रन की पारी खेलने के अलावा कुर्टिस पेटरसन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी भी की जिससे आस्ट्रेलिया ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ गेंद शेष रहते छह विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने मरे कोएट्जी (50) और चाड बोवेस (46) की उम्दा पारियों की मदद से आठ विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था। आस्ट्रेलिया को रविवार को होने वाले फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना है।

गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को शनिवार को तीसरे और चौथे स्थान के क्वालीफिकेशन मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना होगा। पाकिस्तान के बाद लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने की चुनौती पेश कर रहे आस्ट्रेलिया ने आसमान में छाए बादलों के बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही जब मार्क स्टेकिटी ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कोक (01) जबकि जोल पेरिस ने गिहान क्लोएटे (00) को तीसरे ओवर तक पवेलियन भेज दिया जब टीम का स्कोर केवल चार रन था। बोवेस ने इसके बाद कोएट्जी के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। कोएट्जी ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह एशटन टर्नर के सटीक निशाने पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

आस्ट्रेलिया की ओर से गुरिंदर संधू ने अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए जिसमें तीन मेडन शामिल हैं। स्टेकिटी ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया की शुरूआत भी काफी खराब रही और उसने तीन रन के स्कोर तक ही जेम्स पियरसन (00) और मेरिक बुकानन (00) के विकेट गंवा दिए।

बेनक्राफ्ट और पेटरसन ने इसके बाद टीम को संकट की स्थिति से उबारा। डि कोक ने लिजाड विलियम्स की गेंद पर की पेटरसन का कैच लपकते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 71 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके मारे।

ब्रेक्राफ्ट को इसके बाद विलियम बोसिस्टो (40) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बेनक्राफ्ट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 133 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। आस्ट्रेलिया ने इस बीच 15 रन के भीतर तीन विकेट चटकाए लेकिन उसे लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत नहीं हुई।

इस बीच एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया। इंग्लैंड को पांचवें और छठे स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 27वें ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन टीम इसके बावजूद सात विकेट पर 217 रन की बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से लिटोन दास ने 102 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान अमानुल हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी भी की। दास ने 134 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा। अमानुल ने 80 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीसे टोप्ले ने 10 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए और अपनी टीम को जोरदार वापसी दिलाई।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने बेन फोएक्स (47), सैम वुड (46), एडम बाल (नाबाद 34) और अनीष कपिल (नाबाद 33) की उम्दा पारियों की मदद से 10 गेंद शेष रहते छह विकेट पर 218 रन बनाकर मैच जीत लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 21:21

comments powered by Disqus