Last Updated: Friday, January 25, 2013, 22:16

मेलबर्न: ब्रिटेन के एंडी मरे साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। मरे ने शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में खेलने का अधिकार हासिल किया। टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी मरे ने तीसरे वरीय फेडरर को 6-4, 7-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया। अब फाइनल में वह सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ेंगे, जो स्पेन के डेविड फेरर को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं।
जोकोविक जहां लगातार तीसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन जीतकर ओपन एरा में यह कारनामा पहली बार करने वाला खिलाड़ी बनने का प्रयास करेंगे, वहीं मरे अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब को पाने के लिए दमखम झोंकना चाहेंगे।
मरे 2010 और 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेल चुके हैं। 2012 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। दूसरी ओर, जोकोविक चौथी बार फाइनल में पहुंचे हैं। 2011 और 2012 के अलावा जोकोविक ने 2008 में भी यह खिताब जीता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 19:24