Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:23

पर्थ: मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को भारत को हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला का शानदार आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को वाका मैदान पर श्रीलंका के साथ भिड़ेगी। श्रीलंकाई टीम इस श्रृंखला में अपना दूसरा मैच खेलेगी। उसे पर्थ में ही बुधवार को भारत के हाथों चार विकेट से हार मिली थी। ऐसे में जहां श्रीलंकाई टीम खाता खोलने को बेताब होगी वहीं मेजबान टीम लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
पर्थ की पिच ने बुधवार को स्पिनरों की मदद की थी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। ऐसे में श्रीलंका अंतिम एकादश में रंगना हेराथ को शामिल कर सकता है। ऐसा हुआ तो लाहिरू थिरिमान्ने को बाहर बैठना पड़ेगा।
जहां तक आस्ट्रेलिया की बात है तो चयनकर्ता यह संकेत दे चुके हैं कि क्वींसलैंड के बल्लेबाज पीटर फॉरेस्ट इस मैच के साथ पदार्पण करेंगे लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि फॉरेस्ट के लिए जगह कौन खाली करेगा।
डेविड हसी या डेनियल क्रिस्टियन को ऐसा करना पड़ सकता है लेकिन चयनकर्ता माइकल हसी और रिटी पोंटिग जैसे सीनियर बल्लेबाजों को भी आराम देने के बारे में सोच सकते हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन हिल्फेनहास को 2009 के बाद पहली बार एकदिवसीय टीम में बुलाया गया है लेकिन ब्रेट ली का स्थान लेने वाले हिल्फेनहास को खेलने का मौका शायद ही मिले क्योंकि चयनकर्ता आक्रमण पंक्ति में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
वाका में श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया का रिकार्ड बहुत अच्छा है। उसने इस मैदान पर खेले गए सभी आठ मैचों में श्रीलंका को हराया है। यही नहीं, 1996 के बाद से उसने यहां खेले गए 16 मैचों (तीन प्रारूपों) में से सिर्फ दो गंवाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 08:54