Last Updated: Friday, August 30, 2013, 15:26
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने दिन रात्रि टेस्ट की मेजबानी की ओर एक और कदम बढ़ाया है। उसके क्रिकेट प्रमुख ने आज घोषणा की कि आगामी सत्र में वे प्रथम श्रेणी मैचों में दिन रात्रि क्रिकेट का आयोजन करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) एडीलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न में शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता के फरवरी के नौंवे राउंड के दौरान गुलाबी गेंद से दिन रात्रि मैचों का ट्रायल करेगा।
अगर यह सफल रहता है तो आस्ट्रेलिया 2015 के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिन रात्रि टेस्ट का आयोजन कर सकता है। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने बयान में कहा, काफी काम किया जाना है और किसी भी चीज की गारंटी नहीं है लेकिन इन गर्मिंयों में होने वाले ट्रायल दिन रात्रि क्रिकेट को सचाई बनाने के लिये यह हमारा पहला गंभीर प्रयास है। उन्होंने कहा, हमने पिछले कुछ हफ्तों में इस विचार पर न्यूजीलैंड क्रिकेट से उसकी दिलचस्पी पर भी कुछ चर्चा की है क्योंकि उन्हें 2015 के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह सब कुछ प्रशंसकों के लिये है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 15:26