ऑस्ट्रेलिया की नजर टी-20 में क्लीन स्वीप पर - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया की नजर टी-20 में क्लीन स्वीप पर

मेलबर्न: सिडनी में आस्ट्रेलिया की 31 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आलराउंडर डेविड हसी ने कहा कि वे शुक्रवार को एमसीजी में होने वाले दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे।

 

पहले टी20 मैच में 43 रन बनाने के अलावा दो विकेट और एक कैच लपकने वाले हसी ने कहा, ‘श्रृंखला को 2-0 से जीतना काफी अहम है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और अपने रास्ते से कुछ रुकावटों को दूर किया। हम इस लय को आगे भी जारी रखना चाहते हैं और एमसीजी पर 90000 प्रशंसकों की मौजूदगी में परफेक्ट मैच खेलना चाहते हैं।’

 

सिडनी में प्रदर्शन से आस्ट्रेलियाई टीम में जगह पर हसी का दावा और मजबूत हुआ है और वह अब एमसीजी पर इस प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं। हसी आस्ट्रेलिया की वनडे और ट्वेंटी20 टीम के नियमित सदस्य हैं। सिडनी में हसी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वाडे ने भी जानदार प्रदर्शन किया था जिन्होंने 43 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी।

 

हसी ने कहा, ‘अब प्रति ओवर रन रेट बढ़कर चार से पांच तक पहुंच गया है और स्विच हिट खेलने के कारण आप टेस्ट मैच में एक दिन में 200 रन तक बनते हुए देख सकते हो।’ दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह इस तरह का शाट आजमाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते।

 

यह पूछने पर कि अगर किसी बल्लेबाज ने उनके खिलाफ इसी तरह के शाट का इस्तेमाल किया तो। हसी ने कहा, ‘मैं प्रार्थना करूंगा कि वह मिसहिट करके और उसका शाट हवा में चला जाए। ’

 

हसी ने 40 बरस के बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग की भी तारीफ की जिन्होंने कल अपने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की।

 

इस आलराउंडर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और गर्मियां खत्म होने से पहले वे अपनी अहमियत दिखा देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 12:55

comments powered by Disqus