ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित क्रिकेटरों की सूची जारी

ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित क्रिकेटरों की सूची जारी

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज नए सत्र के लिये 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमें स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मोटी रकम मिलने की खबरें हैं। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हस्सी के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास 2013-14 के अनुबंधों के लिए अच्छी खासी रकम उपलब्ध थी।

सिडनी के डेली टेलिग्राफ ने कहा कि स्टार्क को सबसे ज्यादा रकम मिली है। पिछले साल उसके साथ 230000 डॉलर का करार किया गया था। अब वह कप्तान माइकल क्लार्क के साथ सात अंकों में कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार से है--

जार्ज बेली, माइकल क्लार्क, एड कोवान, पैट्रिक कमिंस, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, ब्राड हाडिन, रियान हैरिस, बेन हिलफेनहास, फिलीप ह्यूजेस, मिशेल जानसन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, जेम्स पेटिंसन, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, शेन वाटसन। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:14

comments powered by Disqus