Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 18:09

मुंबई : आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने से राहत महसूस कर रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि वह अपनी ‘पसंदीदा टीम’ के विरूद्ध गेंदबाजी करने का इंतजार नहीं कर सकते।
इस 32 वर्षीय ने 99 टेस्ट में 408 विकेट चटकाये हैं। उन्हें चेन्नई में 22 फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिये 15 सदस्यीय टीम में चुना गया।
इस आफ स्पिनर के लिये यह दोहरी खुशी है, जिन्होंने शेष भारत की अगुवाई करते हुए उसे रणजी चैम्पियन मुंबई के खिलाफ ईरानी कप खिताब दिलाया।
हरभजन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और चुने जाने के बाद राहत महसूस कर रहा हूं। यह मैच मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण था। मैंने अच्छी गेंदबाजी की और मुझे अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल गया। मैं इसके लिये तैयार हूं। ’’ उन्होंने ईरानी कप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाये। इस स्पिनर ने 2001 में यादगार श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट झटके थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 18:09