ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे,टी-20 खेलेगा पाक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे,टी-20 खेलेगा पाक

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त-सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन ट्वेंटी20 मैचों की श्रृंखला खेलने का फैसला किया है लेकिन इस श्रृंखला के आयोजन स्थल का फैसला आगामी कुछ दिनों में किया जाएगा।
पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने फैसला किया है कि श्रृंखला में तीन वनडे और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।


पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, ‘‘अब हम सिर्फ तीन ट्वेंटी20 मैचां की श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं इसलिए हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से विशेष स्वीकृति लेने की जरूरत नहीं है।’’ अहमद के मुताबिक मैचों का आयोजन मलेशिया में या फिर संयुक्त अरब अमीरात में कराने पर फैसला अगले दो या तीन दिन में किया जाएगा।
इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट थी कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के आयोजन की स्वीकृति लेने के लिए आईसीसी की शरण ले सकते हैं।

अहमद ने बताया कि श्रृंखला का आयोजन रमजान के महीने के लगभग 20 अगस्त के आस पास खत्म होने के बाद हो रहा है इसलिए दोनों टीमों के पास छह मैच खेलने का समय था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 13:39

comments powered by Disqus