Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 14:57

गुड़गांव : पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम सफलता की भूखी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला भी जीत सकती है। लक्ष्मण ने कल रात यहां एक पुरस्कार समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, भारतीय टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं। आगामी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला उनके लिये अच्छी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि भारत यह श्रृंखला जीतने का प्रबल दावेदार है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सात वनडे और एक टी20 मैच की श्रृंखला 10 अक्तूबर से शुरू होगी।
युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि उसकी वापसी होनी ही थी। उन्होंने कहा, यह अपेक्षित था। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। उसके पास टीम को देने के लिये बहुत कुछ है। उसने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जिसका फायदा भारत ए श्रृंखला और चैलेंजर ट्रॉफी में मिला। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 14:57