ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कोच आर्थर ने वाटसन पर साधा निशाना

ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कोच आर्थर ने वाटसन पर साधा निशाना

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने आज स्वीकार किया कि उन्होंने शेन वाटसन को ‘गंवा’ दिया था। उन्होंने इस दौरान ‘अहम’ रखने के लिए टीम के युवा खिलाड़ियों की आलोचना भी की। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज अभियान की शुरूआत से कुछ हफ्तों पहले बर्खास्त होने के बाद से दक्षिण अफ्रीका के आर्थर इस मुद्दे पर कोई बयान देने से बचते रहे हैं लेकिन सिडनी के द डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने टीम के उप कप्तान वाटसन के साथ अपने खराब संबंधों का ब्यौरा दिया है।

आर्थर ने कहा, वाटसन के अलावा सभी के साथ मेरे रिश्ते शानदार थे। वह उन खिलाड़ियों में शामिल था जिन्हें मैंने गंवा दिया। उन्होंने कहा, भारत में सब कुछ गलत होना शुरू हुआ जब हमने कुछ खिलाड़ियों को निलंबित किया। इस कोच ने कहा, अगर मैं बैठकर सोचूं कि क्या मैं ऐसा दोबारा करूंगा तो संभवत: मैं ऐसा करूंगा। क्योंकि हम जो करने का प्रयास करते हैं मैं उसमें काफी विश्वास करता हूं। इसी साल 4-0 की शिकस्त वाले भारत के शर्मसार करने वाले दौरे पर आर्थर ने वाटसन, जेम्स पेटिनसन, मिशेल जानसन और उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हें बर्खास्त कर दिया था क्योंकि ये टीम प्रबंधन के आग्रह के बावजूद अपना जवाब देने में नाकाम रहे थे।

आर्थर ने कहा, ऐसा (निलंबन) करने से पहले मैं अपने स्टाफ से मिला और हमारे स्टाफ को लगता था कि यह आगे बढ़ने का सही तरीका है। उन्होंने कहा, मैंने इसके बाद यह फैसले किए और बाद में मुझे इनका खामियाजा भुगतना पड़ा। आर्थर को भारत के बाद इंग्लैंड में भी चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन और टीम में अनुशासन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा जब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान जून में डेविड वार्नर ने बर्मिंघम के बार में इंग्लैंड के जो रूट को मुक्का जड़ दिया था।

इसके बाद इस कोच को बर्खास्त कर दिया गया जबकि उनके अनुबंध के दो और साल बचे थे। डेरेन लीमैन को आर्थर की जगह टीम का नया कोच बनाया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 19:09

comments powered by Disqus