ऑस्ट्रेलिया को झटका, घायल हुए मैथ्यू वेड-Matthew Wade in doubt for 3rd Test after injuring ankle

ऑस्ट्रेलिया को झटका, घायल हुए मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया को झटका, घायल हुए मैथ्यू वेड चंडीगढ़ : भारत दौरे पर जूझ रही आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड के टखने में चोट लग गई जिससे गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध है।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर मैट केनिन ने प्रेट्र से कहा, ‘‘कल बास्केटबाल खेलते हुए वह चोटिल हुआ और अस्पताल में उसका स्कैन कराया जा रहा है। फिलहाल हमें उसकी स्थिति की जानकारी नहीं है।’’ ‘चीकबोन’ में फ्रैक्चर के कारण वेड का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध था लेकिन वह मैच में खेले और दर्द के बावजूद पहली पारी में 62 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया के 2008 के दौरे पर भारत में चार टेस्ट खेलने वाले ब्रैड हैडिन को वेड के स्थान पर स्टैंडबाई रखा गया है। पहले दो टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद आस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में 0 . 2 से पिछड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 14:33

comments powered by Disqus