ऑस्ट्रेलिया को नहीं पता टर्निंग विकेट पर कैसे खेला जाए: पुजारा--Aussies don`t know how to go about on turners: Pujara

ऑस्ट्रेलिया को नहीं पता टर्निंग विकेट पर कैसे खेला जाए: पुजारा

ऑस्ट्रेलिया को नहीं पता टर्निंग विकेट पर कैसे खेला जाए: पुजाराहैदराबाद : युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया को इस बात की जानकारी नहीं है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाए। आस्ट्रेलिया को लगातार भारतीय स्पिनरों के सामने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहली पारी में 266 रन की बढ़त गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपने दो विकेट खो दिए। दोनों विकेट आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए।

भारतीय पारी के दौरान दोहरा शतक जमाने वाले पुजारा ने तीसरे दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें विकेट पर टिककर खेलने की जरूरत है। उन्हें नहंी पता कि टर्निंग विकेट पर कैसे खेला जाए। असल में हमें पता है कि उनके मजबूत पक्ष क्या हैं और हम यह ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी कमजोरियां क्या हैं। अब तक हम सफल रहे हैं और हमारे स्पिनरों को अपना काम जारी रखना होगा।’’ उप्पल का स्टेडियम सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा के लिए काफी भाग्यशाली रहा है क्योंकि इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यहां 159 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘‘अब तब इस मैदान पर खेलने का अनुभव अच्छा रहा है। और मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने और अतीत में शतक बनाने से मदद मिली। मैं विकेट से अच्छी तरह वाकिफ था इसलिए इससे मदद मिली।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 19:21

comments powered by Disqus