Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 15:27
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रय साइमंड्स ने मंगलवार को अपने पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भारतीय टीम इस महीने शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत दर्ज करने में सक्षम है।
साइमंड्स ने कहा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों पर दबाव बना सकती है। उसके पास ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने का मौका है। उन्होंने कहा, युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास भी भारत को हराने का मौका है। तैयारी और हालात के अनुरूप खेलने की जरूरत है।
गिलक्रिस्ट ने सोमवार को कहा था कि भारत के पास दुनिया की पूर्व नंबर एक टीम को हराने का मौका है जो अभी संक्रमण के दौर से गुजर रही है।
भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, दो टी20 और श्रीलंका तथा मेजबान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी।
साइमंड्स ने यह भी कहा कि उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया में सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, सचिन पर सौवें शतक का काफी दबाव है। उम्मीद है कि वह जल्दी से शतक बनाकर इस बोझ को हलका करेगा। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक बना सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 20:57