Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 03:49
अहमदाबाद : युवा तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को सोमवार को चोटिल प्रवीण कुमार की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया। भारत के लिए चार टेस्ट खेल चुके मिथुन को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 17 सदस्यीय टीम में चुना गया क्योंकि प्रवीण पसली में चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ईशांत शर्मा, वरूण आरोन, उमेश यादव और मिथुन संभालेंगे जबकि अगर जहीर खान फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वह भी आगामी दौरे पर जाएंगे। बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने आज यहां बैठक की।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए उमेश की जगह इरफान पठान को टीम में चुना गया है। ये मैच इंदौर और चेन्नई में क्रमश: आठ और 11 दिसंबर को होने हैं। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने बयान जारी करके यह जानकारी दी। बीसीआई द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया कि राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, यादव और रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य के लिए गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होंगे। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, आर विनय कुमार, इरफान पठान, वरूण आरोन, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा और अभिमन्यु मिथुन।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 14:55