Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 18:51
मेलबर्न : कीरान गोवर्स के गोल्डन गोल के दम पर आस्ट्रेलिया ने हालैंड को 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार चैम्पियंस ट्राफी हाकी जीत ली। गोवर्स ने अतिरिक्त समय के पांचवें मिनट में निर्णायक गोल किया । निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था ।
ओलंपिक रजत पदक विजेता हालैंड के लिये 18वें मिनट में सैंडर वान विन ने गोल किया जबकि आस्ट्रेलिया के लिये बराबरी का गोल 31वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर रसेल फोर्ड ने दागा ।
पिछले छह साल में टूर्नामेंट में पहला फाइनल खेल रही डच टीम पूरे मैच में दबाव में दिखी । हालैंड के गोलकीपर जाप स्टाकमैन ने कई गोल बचाये । गोवर्स का गोल्डन गोल हालांकि वह नहीं बचा सके जिन्होंने सर्कल के भीतर डिफेंडरों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर एडी ओकेंडेन से मिले पास पर गोल कर दिया । (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 18:51