Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 00:43

हम्बनटोटा (श्रीलंका) : श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक से चूकने वाले आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के समय लचर प्रदर्शन के बाद रन बनाना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था।
सहवाग कंधे की चोट से उबरे हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,
मेरे लिए रन बनाना और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना काफी अहम था। मैंने आस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए थे और यह पारी मेरे लिए काफी अहम थी क्योंकि हम काफी टेस्ट और वनडे खेलेंगे।
हालांकि वह शतक से चार रन से चूक गए लेकिन उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत उपलब्धि के नहीं बनने से चिंतित नहीं है क्योंकि उनके योगदान ने अंत में परिणाम में अंतर ला दिया।
दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं बड़ा स्कोर बनाऊं या नहीं लेकिन अगर मैं अच्छी शुरूआत देता हूं और पहले विकेट के लिये करीब 50 से 100 रन बनाता हूं तो इससे टीम को मदद मिलेगी। जहां तक व्यक्तिगत प्रदर्शन का सवाल है तो मुझे उम्मीद है कि मैं अगले मैच में अच्छा रन बनाऊंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 00:43