Last Updated: Monday, December 12, 2011, 12:54
चेन्नई : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने का सुनहरा मौका है, लेकिन उन्हें हालिया खराब फार्म के बावजूद हलके में नहीं लिया जा सकता।
भारत और आस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलेंगे। माइकल क्लार्क की टीम इन दिनों खराब दौर से गुजर रही है लिहाजा भारत के लिये अच्छा मौका हो सकता है। भारतीय टीम की रवानगी के दिन न्यूजीलैंड ने 26 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर किसी टेस्ट में हराया।
धोनी ने रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछली बार भी हमारे पास अच्छा मौका था और हम अच्छा खेले भी। ऐसी बात नहीं है कि विरोधी टीम कमजोर है लेकिन हमारे पास यह सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा। हमें अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम करना होगा। हम विरोधी टीम को लेकर नहीं बल्कि अपनी कमजोरियों को लेकर अधिक चिंतित हैं।
भारत के दो शीर्ष तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और वरूण एरोन दौरा शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए, लेकिन धोनी ने कहा कि अनुभवी जहीर खान की अगुवाई में गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज प्रतिभाशाली हैं। जब प्रमुख गेंदबाज टीम में ना हो तो समय लगता है लेकिन युवा भी अनुभव के साथ सीख जायेंगे । हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 18:44