Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 10:21
प्रमोद राघवन ज़ी न्यूज ब्यरो, बेंगलूर बेंगलूर : ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का इससे बेहतरीन मौका टीम इंडिया के पास दोबारा नहीं आ सकता और सचिन का शतकों का शतक ऑस्ट्रेलिया में ही बनेगा। ये कहना है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का।
रवि शास्त्री कर्नाटक के उडुपी जिले के मशहूर कृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर कब्जा जमाना होगा तो टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और लंबी साझेदारी करनी होगी। लंबे समय से भारत का टॉप ऑर्डर चल नहीं पा रहा है। शास्त्री ने यह भी कहा कि सचिन के ऐतिहासिक शतक का सबको इंतजार है और वे इसे किसी भी समय बना सकते हैं। पिछली कुछ पारियों में सचिन शतक के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए। सचिन बड़े खिलाड़ी हैं और ये कारनामा वो ऑस्ट्रेलिया में कर देंगे।
शास्त्री के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में मिली एक वनडे हार से टीम इंडिया को सबक सीखना होगा। इसे वेकअप कॉल की तरह लेना होगा, अगर ये सीख नहीं ली तो अगली सीरीज में बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। शास्त्री ने कहा कि भारत के पास अच्छे पेसर है और ऑस्ट्रेलिया में अगर लाइन और लेंथ के साथ गेंदगाजी की तो भारत एक इतिहास भी रच सकता है।
शास्त्री के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम का लंबे समय तक दबदबा था, लेकिन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम बदलाव के दौर में है और इसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।
First Published: Thursday, December 8, 2011, 15:51