Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:09
मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को भारतीय टीम को 221 रन से हराकर तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। आस्ट्रेलियाई टीम ने दो दिन पहले ही 30 रन से जीत दर्ज की थी।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 300 रन बनाये और फिर भारत को 27. 1 ओवर में 79 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई जीत में मेग लैनिंग एक छक्के और 19 चौकों की मदद से 128 रन और अलेक्स ब्लैकवेल नौ चौकों की मदद से 81 रन, तथा मध्यम गति की गेंदबाज एलिस पेरी 19 रन देकर पांच विकेट और बायें हाथ की गेंदबाज राचेल हेन्स 10 रन देकर तीन विकेट, ने अहम भूमिका निभायी।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 47 रन था। लैनिंग और ब्लैकवेल ने यहीं से तीसरे विकेट के लिये लगभग 30 ओवर में 180 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी। भारत की तरफ से केवल दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज सुलक्षणा नायक और मिताली राज के 30 रन ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच अब 16 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:39