Last Updated: Monday, January 14, 2013, 14:27
मेलबर्न : एआईटीए से डेविस कप में खेलने के बेहतर हालात की मांग कर रहे भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के शुरूआती राउंड में जर्मनी के ब्योर्न फाउ को हराकर अच्छी शुरूआत की।
सोमदेव की रैंकिंग गिरकर 551 हो गयी है, उन्होंने 78वीं रैंकिंग पर काबिज फाउ को करीब दो घंटे तक चले मैच में 6-3 , 6-2 , 6-3 से शिकस्त दी।
यह 27 वर्षीय भारतीय अब दूसरे राउंड में इटली के सिमोन बोलेली और पोलैंड के जर्जी जानोविक्ज के बीच होने वाले पहले राउंड के विजेता से भिड़ेगा।
सोमदेव ने तीन में से दो ब्रेक प्वाइंट को अंक में तब्दील किया और 31 मिनट के शुरूआती सेट में दो ऐस लगाकर इसे आसाने से अपने नाम किया।
दूसरा सेट 44 मिनट तक चला, जिसमें सोमदेव ने एक बार डबल फाल्ट भी किया लेकिन चार में से दो ब्रेक प्वाइंट जीते। सोमदेव को मैच खत्म करने में 35 मिनट और लगे, तीसरे सेट में उन्होंने जर्मनी के खिलाड़ी की दो बार सर्विस तोड़ी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 14:27