Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 16:43

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने उपकप्तान शेन वाटसन समेत चार खिलाड़ियों को बाहर करने के आस्ट्रेलिया के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि भविष्य के लिये यह अच्छा कदम है। बांड ने हालांकि यह भी कहा कि इसका टीम के प्रदर्शन पर दीर्घकालिक असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा,‘‘भारत में इसका असर होगा। जब टीम वहां जा रही थी तो मुझे उनसे जीत की उम्मीद नहीं थी लेकिन इंग्लैंड में या तेज गेंदबाजों की मददगार अन्य पिचों पर मैं उनसे ऐसी उम्मीद करता हूं। मुझे नहीं लगता कि इस श्रृंखला का एशेज में उनके प्रदर्शन पर बहुत असर पड़ेगा।’’ बांड ने कहा,‘‘ माइकल क्लार्क खुद के और टीम के लिये काफी उंचे मानदंड कायम करता है। हारने पर सभी पर सवाल उठते हैं लिहाजा उसे लगा होगा कि कोई ठोस कदम उठाना जरूरी है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 16:43