ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार हूं: जहीर - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार हूं: जहीर




कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान ने गुरुवार को कहा कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं। जहीर ने कहा, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा महसूस कर रहा हूं। मैंने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया और अब कुछ मैच खेलने पर ध्यान दे रहा हूं। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह परिस्थितियों और विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर गौर करने के बजाय अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दे रहे हैं।

 

जहीर ने कहा, मैं इस बात की चिंता करने के बजाय कि मैं किसको गेंदबाजी करूंगा, क्या होगा और मुझे गेंदबाजी के लिए कैसे विकेट मिलेंगे, मैं अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं केवल अपनी गेंदबाजी और फिटनेस के बारे में सोच रहा हूं और भारतीय टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सकारात्मक रहना चाहता हूं।

 

उन्होंने कहा, मैंने स्वदेश में कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने काफी गेंदबाजी की है और अब केवल अपनी क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:24

comments powered by Disqus