ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के लिये चंडीगढ़ पहुंची

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के लिये चंडीगढ़ पहुंची

चंडीगढ़ : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 14 मार्च से पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिये गुरुवार दोपहर यहां पहुंच गयी।

माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है। टीम को चेन्नई में आठ विकेट और फिर हैदराबाद में पारी और 135 रन की करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

पीसीए मीडिया समिति के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव जी एस वालिया ने कहा कि 30 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई दल हैदराबाद से यहां चार्टर्ड फ्लाइट में पहुंचा है जिसमें खिलाड़ी और सहायक स्टाफ शामिल है।

टीम को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सेक्टर 35 के होटल में ले जाया गया।

वालिया ने कहा कि मेहमान टीम का अगले दो दिन तक कोई कार्यक्रम नहीं है। उन्हें 10 मार्च के बाद अ5यास सत्र करना है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सदस्य सोमवार से आना शुरू कर देंगे क्योंकि खिलाड़ी अपने घर से ही सीधे यहां आयेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 17:53

comments powered by Disqus