Last Updated: Friday, January 25, 2013, 13:07
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए बल्लेबाज आरोन फिंच को टीम में शामिल किया है। फिंच को डेविस हसी की जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्न श्रृंखला में चयनकर्ताओं ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर ‘चिंता’ जताई थी।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों को विरोधी टीम के स्विंग गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा, ‘शीर्ष चार बल्लेबाजों (डेविड) वार्नर, फिंच, (फिलिप) ह्यूज और (माइकल) क्लार्क से संतुलन अच्छा होता है और टीम को हाल के मुकाबले में इनसे बेहतर शुरूआत की उम्मीद है।’
उन्होंने कहा, ‘डेविड हसी को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि राष्ट्रीय चयन पैनल की नजरें भविष्य पर टिकी हैं।’ टीम इस प्रकार है-
माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बेली, बेन कटिंग, जेवियर डोहर्टी, आरोन फिंच, मोइसेस हैनरिक्स, फिलिप ह्यूज, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैकाय, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 13:07