Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में हारने के बाद सिडनी में जीतने के लिए मंगलवार को मैदान में उतरेगी। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाने में जुट गई है। सबसे पहला वार उसने सचिन तेंदुलकर पर किया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबार हेराल्ड सन ने अपनी एक रिपोर्ट में 2008 में हुए सिडनी टेस्ट के मंकीगेट मामले को एक बार फिर हवा दी है और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तीखी आलोचना की है।
भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर पर शाब्दिक हमला करते हुए आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ने सोमवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि 2008 के मंकीगेट कांड में अपने साथी हरभजन सिंह का साथ देकर बल्लेबाजी के बादशाह ने कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सम्मान खो दिया था।
‘हेरल्ड सन’ में मैलकम कान ने सचिन के गुनाह का शहर नाम से कालम लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘क्रिकेट जगत जहां सिडनी में मंगलवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में लिटिल मास्टर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की उम्मीद लगाये हुए है, वहीं कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी तक एंड्रयू साइमंड्स से जुड़े मंकीगेट कांड के लिये उन्हें माफ नहीं कर पाये हैं। ’
लेखक ने लिखा है कि मंकीगेट कांड हमेशा तेंदुलकर को सताता रहेगा। उनके अनुसार, ‘अपनी अद्वितीय उपलब्धियों के बावजूद तब उन्होंने कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सम्मान खो दिया था जब हरभजन सिंह, एंड्रयू साइमंड्स मामले में मुख्य गवाह के तौर पर उन्होंने एकदम से विपरीत रवैया अपनाया था। ’
तेंदुलकर की भूमिका की पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी किताब में तेंदुलकर की भूमिका की आलोचना की थी। मैलकम के इस आलेख को भारतीयों का ध्यान बंटाने का षडयंत्र मात्र माना जा रहा है।
तेंदुलकर अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के करीब हैं और आस्ट्रेलिया में उनका बहुत अधिक सम्मान है। मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, ‘मैलकम कान से मेरे अच्छे रिश्ते हैं लेकिन मुझे इस पर असहमति जताने में खुशी है कि सिडनी 2008 तेंदुलकर के लिये शर्म की बात है। ’
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 09:23