Last Updated: Monday, July 15, 2013, 11:53

सिडनी : पहले एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि रिव्यू के मौके बर्बाद करने से टीम को पराजय का सामना करना पड़ा जिससे एशेज जीतने की उम्मीदों को भी क्षति पहुंची है । इंग्लैंड ने पहला टेस्ट डीआरएस पर जारी विवाद के बीच 14 रन से जीता ।
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड बेहतर टीम थी लेकिन आस्ट्रेलिया को निर्णायक क्षणों में डीआरएस की कमी खली ।
सिडनी डेली टेलिग्राफ के मैल्कम कोन ने कहा ,‘ यदि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली यानी डीआरएस का चतुराई से इस्तेमाल हुआ होता तो आस्ट्रेलिया के पास एक रिव्यू बचा होता जब अंपायर अलीम दर ने स्टुअर्ट ब्राड को नाबाद करार दिया जबकि ब्राड हाडिन की गेंद पर स्लिप में उसने माइकल क्लार्क को कैच थमा दिया था । मेलबर्न एज ने आस्ट्रेलिया के शीषर्क्रम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया ।
इसने कहा ,‘ इंग्लैंड ने 240 रन से मिली जीत में पहले नौ विकेट चटकाये और आस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट 226 रन से हासिल किया ।’ द आस्ट्रेलियन ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट डीआरएस विवाद के कारण याद रखा जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 11:53