ओझा फिर 5वें स्थान पर, सचिन एक पायदान नीचे

ओझा फिर 5वें स्थान पर, सचिन एक पायदान नीचे

ओझा फिर 5वें स्थान पर, सचिन एक पायदान नीचे दुबई : प्रज्ञान ओझा ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर फिर कब्जा कर लिया जबकि सचिन तेंदुलकर एक पायदान गिरकर 19वें स्थान पर आ गए। बायें हाथ के स्पिनर ओझा ने छह अंक लेकर कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 773 रेटिंग अंक हासिल कर लिये । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पांच विकेट लिये ।

आफ स्पिनर आर अश्विन दो पायदान चढकर हरफनमौलाओं की सूची में सातवें स्थान पर पहुंच गए। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने के अलावा 91 रन भी बनाये। हरफनमौलाओं की सूची में दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस शीर्ष पर है।

भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक पायदान चढकर 23वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दिल्ली के उनके साथ गौतम गंभीर (35वें) भी एक पायदान चढे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए।

चेतेश्वर पुजारा चार पायदान चढकर 25वें स्थान पर है जबकि युवराज सिंह दो पायदान गिरकर 71वें स्थान पर है। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल शीर्ष पर बने हुए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले स्थान पर हैं जबकि वेर्नोन फिलांडर और श्रीलंका के रंगाना हेराथ संयुक्त दूसरे स्थन पर है। भारत के जहीर खान एक पायदान गिरकर 15वें स्थान पर आ गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 20:33

comments powered by Disqus