Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 13:03
नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन में पहले दौर से बाहर होने के बाद ओलंपिक में उसकी भागीदारी भले ही खटाई में पड़ गई हो लेकिन भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह लंदन ओलंपिक में वाइल्ड कार्ड पाने की हकदार है।
सानिया इस सत्र में चार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची और दो में खिताब जीता। वह रूस की एलेना वेसनीना के साथ 2011 में सबसे सफल जोड़ियों में से थी। फ्रेंच ओपन में पहले ही दौर से बाहर होने के कारण वह 11 जून की कट आफ तारीख तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में नहीं रह पाएगी।
महिला युगल वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलता है और उसे अपना जोड़ीदार चुनने का हक रहता है। सानिया फिलहाल 10वीं रैंकिंग पर है और मिश्रित युगल में पदक की दावेदार है। उसे मिश्रित युगल में खेलने के लिये एकल या युगल के मुख्य ड्रा में खेलना होगा।
सानिया ने कहा, ‘मैं आशावादी हूं और मुझे लगता है कि मैने इतना प्रदर्शन तो किया है कि मुझे वाइल्ड कार्ड मिले। वाइल्ड कार्ड देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिये जाते हैं जो प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले पा रहे हों।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 13:03