Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 15:31
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से अपना पद छोड़ने को कहा। कलमाडी इस पद पर 18 साल से आसीन हैं। अदालत ने कहा कि अगर कलमाडी अपना पद 'गरिमापूर्ण' ढंग से छोड़ देते हैं तब तो ठीक है नहीं तो उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी और न्यायाधीश राजीव सहाय एंडलॉ की खंडपीठ ने आईओए में आठ साल से कार्यरत वीके वर्मा और ललित भनोट से भी पद छोड़ने के कहा है। अदालत ने कहा कि भनोट और वर्मा साफ करें कि वे अपना पद छोड़ना चाहतें या फिर उनके खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास अधिनियम-2011 के मुताबिक आईओए का अध्यक्ष 12 साल तक इस पद पर काम नहीं कर सकता लेकिन कलमाडी बीते 18 साल से इस पद पर आसीन हैं।
अदालत ने वकील राहुल मेहरा द्वारा दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कलमाडी, भनोट और वर्मा से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। राहुल ने आईओए में फिर से चुनाव कराने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 21:02