Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 12:44
दोहा (कतर) : वर्ष 2020 के ओलम्पिक खेलों की दावेदारी पेश करने वाले दोहा (कतर) ने ‘रंग बिरंगे पेड़’ को प्रतीक चिह्न के रूप में चुना है। इन खेलों की दावेदारी पेश करने वाले दोहा के आयोजकों ने एक नई वेबसाइट का अनावरण किया जिसको ‘इंसपायरिंग चेंज : प्रेरक परिवर्तन’ का नारा दिया गया है।
कतर देश 2022 की विश्व कप फुटबॉल मेजबानी पहले ही हासिल कर चुका है और अरबों डॉलर के तेल और रिजर्व गैस से कमाई करने वाला यह देश ओलम्पिक की मेजबानी भी चाहता है। दोहा के अलावा 2020 ओलम्पिक खेलों की मेजबानी की दौड़ में और भी कई देश शामिल हैं। मेजबानी करने वाले इच्छुक देश अपना-अपना दावा अगले गुरुवार तक पेश कर सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 18:14