ओलम्पिक फुटबॉल के टिकटों की बिक्री शुरू - Zee News हिंदी

ओलम्पिक फुटबॉल के टिकटों की बिक्री शुरू

लंदन : लंदन ओलम्पिक के फुटबॉल मैचों के टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। फुटबॉल मैचों के लिए कुल 15 लाख टिकट बेचे जाने हैं।

 

आयोजकों का कहना है कि टिकटों की बिक्री का काम मध्य अप्रैल में ही शुरू होना था लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई है। सोमवार से शुरू होकर टिकटों की बिक्री 6 मई तक जारी रहेगी।

 

पहले चरण में 14 लाख टिकटों की बिक्री होगी और फिर बाकी बचे एक लाख टिकटों की बिक्री का काम मई के मध्य में किया जाएगा।

 

आयोजकों के मुताबिक सोमवार को ब्रिटेन तथा उरुग्वे, पुरुष क्वार्टर फाइनल, सेमीफइनल और महिला तथा पुरुष वर्गो के फाइनल मैचों के टिकटों की बिक्री फिलहाल शुरू नहीं होगी। लंदन ओलम्पिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 19:42

comments powered by Disqus