ओवर कांफिडेंस के कारण हारा पाक: रज्जाक

ओवर कांफिडेंस के कारण हारा पाक: रज्जाक

कराची : आलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार के लिये खिलाड़ियों के अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खौफनाक गेंदबाजी आक्रमण के लिये तैयार नहीं थे।

रज्जाक ने एक न्‍यूज चैनल से कहा कि मैं समझता हूं हार का मुख्य कारण अति आत्मविश्वास है। रज्जाक को व्यापक अनुभव होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी दौरे की टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और भारत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों के लिये तैयार नहीं थी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस श्रृंखला को लेकर उनमें थोड़ा अतिआत्मविश्वास था क्योंकि पिछले दो साल में उन्होंने अधिकतर टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। दुर्भाग्य से वे दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के लिये तैयार नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 11:59

comments powered by Disqus