Last Updated: Friday, November 11, 2011, 08:52
मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम तो ध्वस्त किया तो फोन की लगातार बज रही घंटी ने मार्क टेलर की नींद उड़ा दी और इसके बाद उन्होंने टीवी पर जो देखा उस पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 47 रन पर ढेर हो गई लेकिन टीम टेस्ट इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट होने से बच गई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टेलर उस समय सोने चले गए जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर लंच के समय एक विकेट पर 49 रन था लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। टेलर को लगता है कि उन्होंने सोने जाने और जागने के बीच अपने जीवन का पूरा एक दिन खो दिया।
उन्होंने कहा, ‘असल में लगभग एक बजकर दस मिनट पर फोन की घंटी से मेरी नींद खुली। मैं जब लंच के समय सोने गया तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था। जब मेरा फोन बजा तो मुझे बताया गया कि 21 रन पर सात आउट हैं। जब तक मैं टीवी पर इसे देखता तब तक शान मार्श पांचवें शिकार बन चुके थे और अचानक स्कोर नौ विकेट पर 21 रन हो गया। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा था कि क्या हुआ क्योंकि एक बार तो मुझे लगा कि मैंने अपने जीवन का एक दिन गंवा दिया है। मेरे सोने के लिए जाने के बाद लगभग 70 रन पर 18 विकेट गिरे।’
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि विकेट इतना खराब नहीं था कि दोनों टीमों का बल्लेबाजी क्रम धवस्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन पर ढेर होने से पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 96 रन पर समेट दिया था। टेलर को लगता है कि पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद शायद टीम के दिमाग में बड़ा लक्ष्य था और इसलिए बल्लेबाजों ने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की और आउट हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 15:26