कंगारुओं को पूरी टीम ने मुश्किल में डाला: जडेजा

कंगारुओं को पूरी टीम ने मुश्किल में डाला: जडेजा

कंगारुओं को पूरी टीम ने मुश्किल में डाला: जडेजाचेन्नई : भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि स्वभाव से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलते है और उन्हें मुश्किल में डालने का श्रेय पूरी टीम को जाता है।

आस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट गंवाने की कगार पर खड़ी है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम की कुल बढ़त सिर्फ 40 रन की है जबकि दूसरी पारी में उसका सिर्फ एक विकेट शेष है।

पिछली घरेलू श्रृंखला में भारत को हराने वाले इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की तुलना के बारे में पूछने पर जडेजा ने कहा कि माइकल क्लार्क की टीम कहीं अधिक सकारात्मक होकर खेलती है।

जडेजा ने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में यह अहं है। वे अधिक सकारात्मक होकर खेलने का प्रयास करते हैं। अगर वे तीन, चार ओवर मेडन खेल लें तो वे आक्रामकता दिखाने लगते हैं। इसलिए वे दबाव में नहीं आते। लेकिन यह विकेट शुरू से टर्न कर रहा था और हमने अच्छी गेंदबाजी की। अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की, भज्जी ने अच्छी गेंदबाजी की। सभी ने भूमिका निभाई।’
अश्विन ने दूसरी पारी में पांच जबकि हरभजन सिंह ने दो विकेट चटकाए।

दो विकेट हासिल करने वाले जडेजा ने कहा,‘अब हमें उनका अंतिम विकेट जल्द हासिल करना होगा और 50 से 55 रन या जितने भी रन वे बनाते हैं वह बनाने होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 21:17

comments powered by Disqus