Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 04:22
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी कटक: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला वनडे मंगलवार को कटक में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर भारत को घर में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल रहा होगा, वही धोनी व सचिन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी भी खलेगी। दोनों को आराम दिया गया है।
टीम की कप्तानी संभाल रहे विरेंद्र सहवाग को भी साबित करने का अच्छा मौका है। उनको युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा है। सहवाग ने कहा कि उनकी टीम चिंतित नहीं होगी क्योंकि इस सीरीज से पहले युवा खिलाड़ियों के रणजी ट्राफी में काफी रन अपने नाम किए हैं। एक ओर युवराज भी टीम को लिए फिट नहीं हैं तो तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी पहले तीन वनडे से बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर सहवाग ने पत्रकारों से कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म में हैं, उन्होंने रणजी ट्राफी में काफी संख्या में रन जुटाए है। यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत को धौनी की कमी खलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं और भारत में हुई वनडे सीरीज को देखते हुए ऐसा लगता है क्योंकि धौनी ने अपने बल्लेबाजी क्रम में काफी योगदान दिया था। वह हमेशा ही भारत के लिए मैच फिनिश करता है।
मैच दोपहर 2:30 बजे शुरु होगा।
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 11:56