Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 08:40

दान्स्क: यूरो कप 2012 के खेले गये ग्रुप सी के एक महत्वपूर्ण मैच में मौजूदा चैपिंयन स्पेन ने कड़ी मशक्कत के बाद अंतिम समय में किये गये एक शानदार गोल से क्रोशिया को 1-0 से हरा दिया ।
इससे पहले दोनो ही टीमें हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर पाई । लेकिन खेल के 87वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ी जीसस नवास ने गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी ।
इस जीत के साथ ही स्पेन की टीम यूरोकप फुटबाल 2012 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 08:40