Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 09:50
दोहा: विश्व के छठी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड त्सोंग ने खिताबी मुकाबले में हमवतन गाएल मोनफिल्स को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में टूर्नामेंट के तीसरी वरीयता प्राप्त त्सोंग ने मोनफिल्स को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।
उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में त्सोंग को वॉकओवर मिला था जिसकी बदौलत वह आसानी से फाइनल में प्रवेश कर गए थे। त्सोंग को सेमीफाइनल मुकाबले में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर से भिड़ना था लेकिन फेडरर पीठ दर्द की समस्या के कारण इस मुकाबले में नहीं उतर सके।
इससे पहले सेमीफाइनल में मोनफिल्स ने विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 15:19