कनेरिया पर बैन के खिलाफ अपील पर सुनवाई स्थगित

कनेरिया पर बैन के खिलाफ अपील पर सुनवाई स्थगित

कनेरिया पर बैन के खिलाफ अपील पर सुनवाई स्थगितकराची : पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील पर सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। कनेरिया के वकील ने मुख्य गवाह मर्विन वेस्टफील्ड की गैर मौजूदगी पर ऐतराज जताया था। वेस्टफील्ड बीमार होने के कारण नहीं आ सके।

एसेक्स के पूर्व खिलाड़ी और कनेरिया के साथ रहे वेस्टफील्ड को कुछ समय के लिये जेल हुई थी। उन्होंने 2009 में काउंटी क्रिकेट में पैसे की एवज में खराब प्रदर्शन की बात कबूल की थी। उसने कनेरिया का भी नाम लिया था जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 11:21

comments powered by Disqus