कपिल की सर्वकालिक वनडे टीम की कमान धोनी को

कपिल की सर्वकालिक वनडे टीम की कमान धोनी को

कपिल की सर्वकालिक वनडे टीम की कमान धोनी कोग्रेटर नोएडा : पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बिना किसी भी भारतीय टीम की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन अपने जमाने के इस दिग्गज आलराउंडर ने जिस सर्वकालिक भारतीय वनडे टीम का चयन किया है उससे खुद को बाहर रखा है। उन्होंने अपनी इस टीम की कमान सीमित ओवरों के एक अन्य दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है।

भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम में जो 12 खिलाड़ी शामिल हैं उनमें सौराष्ट्र के आलराउंडर रविंदर जडेजा को भी जगह मिली है जबकि हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रूप में दो स्पिनर इसमें शामिल हैं। धोनी के अलावा इस टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज तथा जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं।

दिलचस्प बात यह है कि कपिल ने 1983 की अपनी विश्व चैंपियन टीम के किसी सदस्य को अपनी इस टीम में नहीं चुना है। इस बारे में पूछने पर कपिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारत की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम है। लोग मुझसे असहमत हो सकते हैं लेकिन यह मेरी निजी राय है।’ कपिल से जब एक प्रचार कार्यक्रम से इतर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करने के लिए कहा गया तो तब उन्होंने तुरंत इस टीम को चुना।

उन्होंने कहा, ‘मैं टीम का चयन कर रहा हूं तो इसमें खुद को कैसे शामिल कर सकता हूं। हमने 1983 में विश्व कप जीता था लेकिन सचाई यही है कि वेस्टइंडीज हमसे बहुत बेहतर टीम थी। हम केवल उस दिन अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त थे।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 16:31

comments powered by Disqus