कपिल ने किया टीम इंडिया का बचाव - Zee News हिंदी

कपिल ने किया टीम इंडिया का बचाव

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम अभी तक इकाई के रूप में खेलने में नाकाम रही है और यदि उसे 24 जनवरी से एडिलेड में शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी है तो खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा।

 

कपिल ने लंदन ओलंपिक के लिये आयोजित ‘गो फोर गोल्ड’ कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘हम अभी तक इकाई के रूप में नहीं खेल पाये हैं और यह टीम की लगातार हार का प्रमुख कारण है। यही टीम थी जो कुछ दिन पहले तक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और दुनिया की नंबर एक टीम थी। ’

 

उन्होंने कहा, ‘इसलिए कुछ न कुछ गड़बड़ी तो है। टीम को चाहिए कि वह बैठकर इस पर मनन करे कि कहां गलती हुई है और उसमें सुधार करने की कोशिश करे। मैं समझता हूं कि उन्हें जीत के लिये इकाई के तौर पर खेलना होगा। वे बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में वह सुधरा हुआ खेल दिखाएंगे। ’

 

आस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी भारतीय टीम अभी चार मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही है और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। कपिल ने इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटरों से इस समय टीम में अधिक मीनमेख निकालने और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रूप से आलोचना करने से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘अभी श्रृंखला चल रही है और मैं श्रृंखला समाप्त होने के बाद ही टीम के संपूर्ण प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी करूंगा। अभी उनकी आलोचना का नहीं बल्कि मनोबल बढ़ाने का समय है। ’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 00:40

comments powered by Disqus