कपिल ने किया धोनी का बचाव

कपिल ने किया धोनी का बचाव

कपिल ने किया धोनी का बचाव   नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की क्षमताओं पर उठ रहे सवाल का बचाव किया है। वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा है कि धोनी ने जिस प्रकार अपनी कप्तानी में सफलता अर्जित की है उससे लोगों को उनसे अधिक उम्मीदे बंध गई है।

फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए कपिल ने इसके इतर कहा, हम उनसे यह कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह सभी टूर्नामेूंट भारत के लिए जीतें? हमारे पास एक ऐसा कप्तान है जिसने भारत को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया। उन्होंने 50 और 20 ओवरों का विश्व कप दिलाया। इसी वजह से हमारी उम्मीदें उनसे अधिक हो गई है और जब भी वह असफल होते हैं लोग उनपर उंगली उठाना शुरू कर देते हैं।

टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में भारत के लिए अलग-अलग कप्तान हो, इसपर कपिल सहमत नहीं हैं।

बकौल कपिल, जब हमारे पास एक ऐसा कप्तान है जो इस खेल के तीनों फॉर्मेट को अच्छी तरह से सम्भाल रहा है तो समस्या क्या है? वह एक बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए लोग उन पर उंगली उठा रहे हैं और उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

53 वर्षीय कपिल भी भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर के फॉर्म से चिंतित हैं जो पिछले दो वर्ष से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

कपिल ने कहा, यदि सहवाग और गम्भीर जैसा खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहे हैं तो यह चिंता का विषय है। मैं यह नहीं कह सकता कि यह चिंता का विषय नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 16:28

comments powered by Disqus