कप्तान के रूप में गंभीर सर्वश्रेष्ठ: ब्रेट ली

कप्तान के रूप में गंभीर सर्वश्रेष्ठ: ब्रेट ली

कप्तान के रूप में गंभीर सर्वश्रेष्ठ: ब्रेट लीनई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपनी आईपीएल चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर से काफी प्रभावित है और मोर्चे से अगुवाई के लिये उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

ली ने कहा, मैं गंभीर से बहुत प्रभावित हूं। वह मोर्चे से अगुवाई करता है। मैदान के बाहर वह साथी खिलाड़ियों से हसी मजाक करके माहौल हलका बनाये रखता है। सभी उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, अलग अलग देशों के खिलाड़ियों की कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन गंभीर ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। ली का मानना है कि टी20 क्रिकेट में डैथ ओवरों में यार्कर एक गेंदबाज का सबसे खतरनाक हथियार होता है।

टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके ली ने कहा, डैथ ओवरों में यार्कर खेलना बहुत मुश्किल होता है। अच्छी यार्कर डालने से सफलता मिलने की संभावना 90 प्रतिशत होती है। जब बल्लेबाज भांति-भांति के स्ट्रोक्स खेलने लगे तब यार्कर सर्वोत्तम हथियार है। केकेआर की सबसे अच्छी बात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, उसके प्रशंसक जबर्दस्त हैं। वे खेल का मजा लेते हैं। पुणे वारियर्स के खिलाफ कोलकाता में हुए मैच में वे ‘दादा दादा’ चिल्ला रहे थे। जब उसने कैच लिया तो मानों पूरा ईडन गार्डन गूंज उठा।

भारत में अपने चैरिटेबल फाउंडेशन म्युजिक को लेकर उत्साहित ली ने कहा कि वह उस देश को कुछ देकर बहुत खुश हैं जिसने उसे इतना प्यार दिया। ली ने कहा, यह गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश है। हम फाउंडेशन के लिये 75000 डॉलर जुटा चुके हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के अस्पताल के लिये काफी काम कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं भारत में कुछ करना चाहता हूं। लोगों ने यहां मुझे काफी प्यार दिया है। दो साल की मेहनत के बाद हमने यह शुरू किया। शाहरूख खान और ब्रेट ली में से बड़ा स्टार कौन है, यह पूछने पर ली ने कहा, निश्चित तौर पर शाहरूख। उसका चेहरा जब स्क्रीन पर आता है तो लोग चिल्लाने लगते हैं। इसके बावजूद वह इतना विनम्र है। वह दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऑस्ट्रेलिया में भी उसके आने पर अपार भीड़ जमा हो जाती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 18:46

comments powered by Disqus