`धोनी टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं`-Dhoni is not fit for even test team

`कप्तान धोनी टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं`

`कप्तान धोनी टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं`ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पूर्व चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने बुधवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी टेस्ट टीम में कप्तानी के लायक नहीं है। यह बात उन्होंने ज़ी न्यूज के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से धोनी का प्रदर्शन खराब रहा है लिहाजा वह टेस्ट टीम के लायक भी नहीं है।

अमरनाथ चाहते थे कि विराट कोहली को आस्ट्रेलिया में टीम का कप्तान बनाकर भेजा जाए लेकिन अब वह गौतम गम्भीर को टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं। उनके मुताबिक वह मौजूदा टीम में बने रहने लायक तक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि धोनी को हटाकर कोहली को कप्तान बनाया जाना था लेकिन सेलेक्टर को यह अधिकार था ही नहीं कि वह धोनी को हटा सके। अमरनाथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनकी कप्तानी चली जानी चाहिए थी। अमरनाथ ने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए एक मापदंड होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कृष्णामाचारी श्रीकांत के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय चयनसमिति ने दौरे के बाद धोनी को कप्तानी से हटाए जाने को मंजूरी दे दी थी और वह चाहती थी कि आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्हें बदल दिया जाए।


First Published: Wednesday, December 12, 2012, 21:37

comments powered by Disqus