कप्तान रोहित शर्मा अच्छे प्रदर्शन को बेकरार

कप्तान रोहित शर्मा अच्छे प्रदर्शन को बेकरार

कप्तान रोहित शर्मा अच्छे प्रदर्शन को बेकरार जयपुर : एक मैच में हार और एक मैच रद्द होने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए हालात भले ही मुश्किल हो गए हों लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। मुंबई के खाते में सिर्फ दो अंक है और उसे शुक्रवार को हाइवेल्ड लायंस को हर हालत में हराना होगा।

रोहित ने कहा, ‘इस प्रारूप में आपको चार ही मैच मिलते हैं और एक हार तथा एक मैच रद्द होने के बाद हमें पता है कि हम कहां हैं। हमें पता है कि क्या करना है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बाकी दोनों मैच जीतेंगे लेकिन हम कोई दबाव नहीं लेना चाहते।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन खराब नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘हर मैच महत्वपूर्ण है और मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन खराब था। हमने 15-20 रन और बनाए होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 18:00

comments powered by Disqus