कप्तानी का मुझ पर कभी दबाव नहीं रहा: सहवाग|Sehwag

कप्तानी का मुझ पर कभी दबाव नहीं रहा: सहवाग

कप्तानी का मुझ पर कभी दबाव नहीं रहा: सहवागनई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने पिछले सत्र के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज का मानना है कि उनके इस फैसले का उनके रवैये पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सहवाग आईपीएल के छठे सत्र में एक बार फिर टीम की उम्मीदों का भार अपने कंधे पर उठाने को तैयार हैं।

सहवाग ने शनिवार को कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है कि मैं टीम की कप्तानी कर रहा हूं या नहीं। कप्तानी ने कभी मेरे खेल को प्रभावित नहीं किया। टीम की कप्तानी करते हुए मैंने कभी अपनी बल्लेबाजी पर दबाव महसूस नहीं किया।’

यह पूछने पर कि क्या श्रीलंका के महेला जयवर्धने के टीम की कमान संभालने से उनके ऊपर से भार कम होगा, सहवाग ने कहा, ‘कप्तान के रूप में मैंने कभी दबाव महसूस नहीं किया, बल्लेबाजी के प्रति मेरा रवैया हमेशा समान रहता है।’ सहवाग के लिए कप्तानी और प्रदर्शन दो अलग अलग चीजें हैं जिनका मिश्रण नहीं करना चाहिए।

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कप्तानी और प्रदर्शन दो अलग अलग चीजे हैं। अगर आप कप्तानी के दबाव की बात करते हो तो मैंने आईपीएल के पिछले सत्र में लगातार पांच अर्धशतक और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे।’

पिछले सत्र में 495 रन बनाने वाले सहवाग के लगातार पांच अर्धशतक आईपीएल रिकार्ड था लेकिन इस बल्लेबाज को लगता है कि इस साल यह रिकार्ड टूट सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:22

comments powered by Disqus