Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 21:39
चंडीगढ़ : राज्य के विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले वाषिर्क कबड्डी विश्व कप में 16 देश खिताब के लिए भिड़ेंगे। प्रतियोगिता की शुरूआत एक दिसंबर से होगी। पिछले साल बड़े पैमाने पर डोपिंग के बाद पंजाब सरकार ने इस साल प्रतियोगिता को डोपिंग मुक्त रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, तीसरे कबड्डी विश्व कप में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं जो यह दर्शाता है कि कबड्डी अन्य देशों में भी लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 10 टीमों में भारतीय मूल का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, अर्जेन्टीना, कनाडा, डेनमार्क, इंग्लैंड, ईरान, इटली, कीनिया, न्यूजीलैंड, नार्वे, पाकिस्तान, स्काटलैंड और सिएरा लियोन जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 21:39