Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 03:59
ज़ी न्यूज ब्यूरो बोस्टन: अमेरिका के बोस्टन में ट्यूमर का इलाज करा रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को संदेश दिया है कि वह खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनके इलाज के लिए की जा रही कीमोथैरेपी का दूसरा चरण भी पूरा हो चुका है। अगला स्कैन 7 मार्च को होगा।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की कीमोथेरेपी का दूसरा चक्र पूरा हो गया है। बायें हाथ का यह बल्लेबाज अमेरिका के बोस्टन में कैंसर का इलाज करवा रहा है। युवराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘दूसरा चक्र आज पूरा हो गया। ब्लीमाइसिन का इंजेक्शन लिया और कमजोर महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि कल अच्छा दिन होगा। मेरा अगला स्कैन सात मार्च को होगा। ’
युवराज ने पिछले महीने कहा था कि उनके फेफड़ों के बीच कैंसर लगभग समाप्त हो चुका है। यह स्टार क्रिकेटर पिछले महीने से बोस्टन में है। चिकित्सकों के अनुसार वह मई के पहले सप्ताह तक मैदान पर लौट सकते हैं। युवराज जनवरी में अमेरिका चले गये थे और उपचार के दौरान वह गंजे हो गये थे। उनका उपचार मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा जिसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू होगा।
वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका अदा करनेवाले युवराज सिंह पिछले नवंबर से अबतक कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं। युवराज को मैदान में वापसी करते हुए देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। युवराज ने 37 टेस्ट मैच में 34.80 के औसत से 1775 रन बनाये हैं । उन्होंने 274 वनडे मैच में 37.62 के औसत से 8051 रन जोड़े हैं । वहीं 23 ट्वेंटी20 मैचों में उनके नाम 567 रन हैं ।
First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:28