करियर का 200वां टेस्ट खेलने को बेकरार हैं सचिन

करियर का 200वां टेस्ट खेलने को बेकरार हैं सचिन

करियर का 200वां टेस्ट खेलने को बेकरार हैं सचिन ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में मुंबई इंडियंस के जीतने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने कॅरियर का 200वां टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सचिन के करीबी लोग बताते हैं कि वह बेकरार हैं 200वां टेस्ट मैच को खेलने के लिए।

अभी हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान सचिन ने कहा भी था, `अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने के लिए काफी समय बाकी है लेकिन 200वां टेस्ट खेलना काफी रोमांचक होगा। यह अपने आप में बड़ी संख्या है और यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास होगा।`

उल्लेखनीय है कि सचिन दक्षिण अफ्रीका में दिसम्बर में टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। सचिन 198 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आंकड़ों का हिसाब लगाएं तो शायद सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले क्रिकेटर होंगे जो 200 टेस्ट मैच खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हाल ही में सचिन ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है। इससे पहले दिसम्बर 2012 में सचिन एकदिवसीय मैच को भी अलविदा कह चुके हैं।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 17:37

comments powered by Disqus